और सेल्फी के चक्कर मे चली गयी जान

374

वलियां- वर्तमान समय में देश-विदेश हो या प्रदेश हो , शहर हो या गांव हो , किशोर हो किशोरी हो , युवक-युवती हो , सेल्फी के प्रति अजब जुनून सवार है । इसी सेल्फी के चलते प्रति वर्ष सैकड़ो,ं हजारों नौजवानों की जान दुर्घटना में चली जाती है। ताजा वाक्य है बलिया जिला अस्पताल में तैनात एड्स काउंसलर अर्चना चौबे का जिनकी आयु 37 वर्ष थी । वह महिला चिकित्सालय की नई बिल्डिंग पर अपने सहयोगी लैब टेक्नीशियन पायल सिह के साथ धुप का आनंद ले रही थी ।अचानक उन्हे सेल्फी लेने का शौक चर्राया , और अर्चना ने नीचे देखे बगैर आगे कदम बढ़ाया। लेकिन उनके कदम के नीचे धुल जमे शीशे की प्लेट पर पडे , शीशे का प्लेट टुट गया। सेल्फी लेने के चक्कर में अर्चना चौबे बिल्डिंग की छत से नीचे गिर गई । उन्हें तत्काल लोगों ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया । लेकिन अर्चना चौबे के प्राण पखेरु उड़ चुके थे । सीएमओ कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत अनिल चौबे अपनी पत्नी को अस्पताल में छोड़कर सीएमओ ऑफिस चले गए थे । मृतक अर्चना चौबे के एक पुत्र और एक पुत्री।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries