कपलिंग टूटने से दो भागों मे बंटी ट्रेन

जमांनिया – दानापुर- मुगलसराय रेलखंड के दरौली रेलवे स्टेशन की लूप लाइन में खड़ी 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल मिलने के बाद जैसे ही आगे बढ़ी ,कोच की कपलिंग टूट गई । देखते ही देखते ट्रेन दो भागों में बढ़ गई, जिससे ट्रेन में सवार मुसाफिरों में अफरा – तफरी मच गई । घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने कपिल को जोड़कर 25 मिनट बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया । गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही , एक्सप्रेस ट्रेन को आगे निकलने के लिए दरौली स्टेशन की लूप लाइन पर खड़ी किया गया था। दूसरी ट्रेन के गुजरने के बाद गुवाहाटी- ओखा को आगे के लिए रवाना करने के लिए हरा सिग्नल दिया गया। सिग्नल मिलते ही जैसे ट्रेन आगे की ओर बढ़ने लगी इसी दौरान तेज झटके के साथ ट्रेन के बीच की कपलिंग टूट गई और ट्रेन दो भागों में बंट गयी।

Leave a Reply