करण्डा – जारी है बेखौफ सफेद सोने का अबैध खनन्

578

गाजीपुर- करण्डा मे अबैध बालू खनन् को लेकर दैनिक जागरण के क्षेत्रिय संवाददाता राजेश मिश्रा की हत्या को लोग अभी भुले नही है। करण्डा विकास खंण्ड के कुछ गांव आज भी अवैध बालू खनन् का केन्द्र बने हुए है। जो रसूखदार है वो रात्रि मे जे.सी.वी. से अवैध खनन् कराते है। जो कमजोर है उन्होंने इसे कुटीर उद्योग का दर्जा दे रखा है। कमजोर या छोटे लोग सफेद बालू बाईकों पर बोरी मे भर भर कर उपभोक्ता के घरों तक पंहुचने का काम कर रहे है। बाईकों से उपभोक्ता के घर बालू पंहुचाने वाले प्रति बोरी 20 से 25 रूपया प्रति ले रहे है। इस समय बडसरा , दीनापुर, गोशन्देपुर, कुचौरा ,सिकन्दरपुर,मेदनीपुर आदि स्थानो के कुछ हाईस्कूल व इन्टर कालेज के कैम्पस अबैध बालू के भंडारण के अड्डे बने हुए है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries