करण्डा- लीलापुर,खिदिरपुर के प्रधान व सचिव पर एफआइआर

321

गाजीपुर-करंडा थाना क्षेत्र के खिदिरपुर निवासी नंदू खरवार अपने ग्राम सभा में हुए विकास कार्य व खर्च हुई धनराशि का विवरण जनसूचना अधिकार के तहत मांगे थे। इसकी भनक जब ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष सिह व ग्राम प्रधान अरविन्द यादव को हुई तो वे भड़क गए। आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान अरविन्द यादव अपने साथी ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिह के साथ पहुंचे और जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर कई थप्पड़ जड़ दिए। पिटाई के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। थाने का चक्कर लगाकर थक चुके पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया। डीएम का आदेश मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries