कार्यकरताओं नें रोक दिया , मैने तो सरकार छोडऩे का मन बनालिया था-ओ०पी०राजभर

266

लखनऊ- सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के 16 वें स्थापना दिवस पर आज लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क में आयोजित महा रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने साफ कहा कि मुझे मंदिर -मस्जिद नहीं चाहिए मुझे शिक्षा और विकास चाहिए ।इस मौके पर उन्होंने कई बार सरकार के प्रति अपना असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि मैंने तो सरकार से हटने का मन बना लिया था लेकिन कार्यकर्ताओं ने मुझे रोक दिया। लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए राजभर ने कहा गुलामी छोड़ो -समाज जोड़ो का नारा लेकर सुभासपा समाज में जाएगी। अपने भाषण में उन्होंने कहा सुभासपाचाहती है कि पिछड़ों के 27% आरक्षण में पिछड़ा, अति पिछड़ा व सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग में बंटवारा किया जाए । इसी तरह से अनुसूचित जाति के 22.5 % आरक्षण मे दलित , अतिदलित व महादलित के बीच में बंटवारा होना चाहिए। शराबबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी पुर्ण रूप से होनी चाहिए । प्राथमिक शिक्षा की बदहाल हालत पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि पुराने समय में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले लोग आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, इंजीनियर बना करते थे लेकिन आज शिक्षा की हालत काफी बदहाल है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries