कुशीनगर: सरकार पहलगाम में शहीद पर्यटकों के परिजनों को 5-5 करोड़ व नौकरी दे- अखिलेश यादव

कुशीनगर दिनांकः26.04.2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज कुशीनगर पहुंचकर पूर्व विधायक श्री पूर्णमासी देहाती एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री शुकरूल्ला अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री अखिलेश यादव ने पहले श्री पूर्णमासी देहाती और फिर श्री शुकरूल्ला अंसारी के गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। श्री यादव शनिवार को सबसे पहले पूर्व विधायक डॉ0 पूर्णमासी देहाती के गांव नौरंगिया पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि श्री पूर्णमासी देहाती जी समाजवादी पार्टी के समर्पित नेता रहे। वह नेताजी के साथ से लेकर जीवन पर्यंत समाजवादी सिद्धांतों पर चलकर गरीब, किसान के दुख दर्द को समझ कर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, पीड़ित, दुखी की सेवा करके कई बार विधायक चुने गए और ऊंचाई तक पहुंचे। हम समाजवादियों को दुःख है कि हम लोगों ने एक सीधे-साधे इंसान को खो दिया। आज परिवार से मिलकर उनके दुख दर्द में शामिल हुआ।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाये, पूरा देश सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार ठोस कदम उठायेगी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की घटना बेहद दुःखद और निन्दनीय है। हम सभी लोग उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात, हरियाणा और देश के अन्य राज्यों के शहीद परिवारों के साथ है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दल इस हमले के खिलाफ सरकार के साथ खड़े है। सरकार ने पाकिस्तान को जवाब देने और आतंकवादियों के खिलाफ जो फैसले लिए है, सभी सरकार के साथ है। पूरा देश चाहता है कि भविष्य में पहलगाम जैसी घटना न हो। सरकार को हर तरह से समर्थन है। उम्मीद है कि भविष्य में इंटेलिजेंस फेल नहीं होगा। सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी। इस घटना को लेकर सभी लोग कह रहे है कि सरकार की इंटेलिजेंस फेलियर थी। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं था।
श्री यादव ने कहा कि देश का हर नागरिक बड़े, बुजुर्ग, बच्चे सभी लोग इस घटना से चिन्तित है। जम्मू-कश्मीर को लेकर भाजपा सरकार ने सभी फैसले अपनी मनमर्जी से लिए है। सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि आतंकवादी घटनाएं नहीं होंगी लेकिन उसके बाद भी घटना हो जाना दुःखद है। भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है। हमें उम्मीद है कि देश की सुरक्षा, सीमाओं की रक्षा और अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार ने जो आश्वासन दिया है, उस पर अमल करेगी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी फौज बहुत बहादुर है लेकिन भाजपा सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों का मनोबल गिराने का काम किया। नौजवान सेना में रहकर देश की सेवा करना चाहता है। कुशीनगर, गाजीपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों के गांवों के तमाम नौजवान फौज में जाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करते थे, लेकिन अग्निवीर योजना आने से नौजवानों में निराशा है।
श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी के घर आने जाने के मामले में सेलेक्टिव नहीं होना चाहिए। बहुत जगहों पर मै जाता हूं लेकिन भाजपा के लोग नहीं जाते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पहले ही जा चुके हैं। हम नहीं गए लेकिन हमारे लोग गए। हमारा नहीं जाना राजनीति का विषय नहीं है। भाजपा और उसके नेता राजनीति कर रहे है। उन्होंने सरकार से आतंकी घटना में शहीद हुए परिवारों के लिए पांच करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि जिस दिन सरकार पांच करोड़ रूपया और सरकारी नौकरी दे देगी उसी दिन मैं भी कानपुर के शहीद शुभम द्विवेदी के घर जाऊंगा।
श्री यादव ने कहा कि आज मुझे कुशीनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतरने दिया गया। पहले भी इस एयरपोर्ट पर नहीं उतरने दिया गया था। मौसम तो ठीक था लेकिन सरकार का मौसम गड़बड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट तो बिकना ही है। मै उतर जाता तो इसका और ज्यादा प्रचार हो जाता। वैसे इस एयरपोर्ट के निर्माण में सबसे ज्यादा बजट समाजवादी सरकार ने दिया था।
इससे पूर्व श्री अखिलेश यादव ने कुशीनगर के हाटा में मदनी मस्जिद के पक्षकार शाकिर अली के घर पहुंच कर उनके पिता हाजी हामिद अली सहित पूरे परिवार से मिलकर शाकिर अली के निधन पर दुःख जताया और अपनी संवेदना प्रकट की। शाकिर अली मदनी मस्जिद के पक्षकार थे। श्री यादव ने पक्षकारों से मदनी मस्जिद प्रकरण की जानकारी ली।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता