केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ एक साथ पिछडे व सवर्ण संगठन

378

गाजीपुर-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बुद्धवार को जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देने के उपरांत एक साझा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें एससी/ एसटी एक्ट पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के विद्वान न्यायाधीशों के फैसले के खिलाफ वोटबैंक की राजनीति करने वाली आंधी केंद्र सरकार द्वारा FIR दर्ज होते ही तत्काल गिरफ्तारी हेतु अध्यादेश पारित होने के बाद यह काले कानून का रूप ले लेगा जिस को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रश्न सवर्णऔर पिछड़ों के अस्तित्व का है दलित प्रेम में अंधी सरकार 22% के चक्कर में 75% के साथ घोर अन्याय करने पर आमादा है ,वोट की भूख में कोई भी सवर्ण या पिछडा सांसद सदन में बोलने को तैयार नहीं है भले ही आने वाली नस्लें तबाह क्यों न हो जाएं । इस काले कानून के समर्थकों से कहा जाता है कि जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है , 78 प्रतिशत की जनसंख्या ने अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक मंच पर आकर इसका पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है।इसी क्रम में आज राष्ट्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले सभी सम्मानित मीडिया के माध्यम से गैर दलित बंधुओं से आज वोट बैंक की भूखी अंधी और बहरी केंद्र सरकार को चेतावनी दे रहा हुँ कि यदि काला कानून वापस नहीं हुआ तो हम सब सपरिवार सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे । इसी क्रम में 10 अगस्त को शाम 4:30 बजे मशाल जुलूस गांधी पार्क से कचहरी तक निकाला जाएगा और जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति तथा सभापति लोकसभा व राज्यसभा को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा । जुलूस संवैधानिक तरीके से निकाला जाएगा। (1) माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू किया जाए, (2) एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए फर्जी मुकदमा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए व सरकार द्वारा प्राप्त सहायता राशि की वसूली की जाए, (3) सरकारी सेवा में पदोन्नति को पूर्णता समाप्त किया जाए ,योग्यता तथा वरियता को प्राथमिकता दी जाए, (4) गवाही से मुकरने पर अर्थदंड तथा जेल दोनों किया जाए। इस मौके पर यादव महासभा, ब्राह्मण महासभा, कुशवाहा महासभा, विश्वकर्मा महासभा, पाल महासभा, अग्रवाल महासभा, कायस्थ महासभा, भूमिहार महासभा, चौधरी महासभा, पठान महासभा, स्वर्णकार संघ, बंगाली महासभा, ब्राह्मण सेवा मंच, मिल्की महासभा के प्रतिनिधि व जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries