खुशी मिली इतनी की मन में ना समाय

361

मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरिबंश सिंह उर्फ बंशु इलाहाबाद में टेलीफोन विभाग में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे और वे तीन वर्ष पूर्व ही रिटायर हो चुके है । श्वेता सिंह का प्राथमिक शिक्षा कसेरा गांव के सरकारी विद्यालय से कक्षा 5 तक हुई।उसके बाद कि शिक्षा हाई स्कूल व इंटर 65 प्रतिशत इलाहाबाद से व बीएससी फूड टेक्नॉलजी 85 प्रतिशत, एमएससी फूड टेक्नॉलजी 90 प्रतिशत,एम फिल फूड टेक्नॉलजी से बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी से पढ़ाई की है। वर्तमान समय मे सहायक मैनेजर रजनीगन्धा नोयडा में कार्यरत है।बताते चले कि बीते मंगलवार को जब लोक सेवा आयोग का रिजल्ट निकला तो श्वेता का चयन खाद्य एवं सफाई निरीक्षक नगर निकाय के पद पर चयन हुवा था और इसका 44 वा रैंक था जो वह पहली ही बार में सफलता अर्जित करके पाया गया। यह खबर जैसे ही परिवार मित्र व रिश्तेदारों को लगी तो बधाइयां देने वालो का तांता लग गया। इस दौरान श्वेता ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती हूँ और इसे पाने के लिए मैं पूरा प्रयास कर रही हूँ। वही परिवार के लोगों ने गांव में मिठाईयाँ बाट कर खुशियां मनाई। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व ही छोटे भाई पंकज सिंह ने भी पहली ही बार मे अधिशासी अधिकारी के पद पर चयन हुवा था

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries