गजीपुर-बिजली चोरी म़े 24 पर मुकदमा दर्ज

358

गाजीपुर-अधीक्षण अभियंता विद्युत विजय राज सिंह के निर्देश पर अधिशासी अभियंता विद्युत आदित्य पांडे एवं शहर एसडीओ शिवम राय के नेतृत्व में शहर क्षेत्र के नूरुद्दीनपूरा, बरबरहना, चंपिया बाग, इंदिरा नगर कॉलोनी, मियापुरा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में भोर में विद्युत विभाग और विद्युत विभाग से संबद्घ विजिलेंस टीम ने छापा मारा ।जिसमें कुल 16 लोगों द्वारा मीटर के केबल से अलग कनेक्शन लेकर विद्युत का उपभोग करते हुए पकड़ा गया। ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 5 लोगों का पूर्व में बकाया पर काटे गए केविल को बगैर विभाग की अनुमति के लिए हुए केबल कनेक्शन जोड़कर बिजली उपभोग करने पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी में विद्युत थाना रौजा पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गई ।अधिशासी अभियंता आदित्य पांडे ने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि घरेलू ,निजी नलकूप के ऊपर 100% सरचार्ज माफी योजना वर्तमान समय में लागू है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च है। जिसमें सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन विभाग में आकर अवश्य करा लें अन्यथा छूट से वंचित रह जाएंगे एवं बिजली चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी उपभोक्ता यदि मीटर बायपास करके अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर विभाग दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ ही बिजली की क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व की वसूली करेगा तथा संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की जाएगी ।छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से विजिलेंस प्रभारी चंद्रभूषण प्रजापति, अंगद प्रसाद, प्रमोद चौबे ,अवर अभियंता अविनाश सिंह ,शशिकांत पटेल एवं समस्त निविदा एवं संविदा कर्मी भी शामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries