गांव के विकास हेतू हमे सुझाव दें- ग्राम प्रधान नन्दा सिह

443

गाजीपुर- विकासखंड करंडा के ग्राम सभा मैनपुर में आजादी का जश्न प्रत्येक विद्यालयों पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवालय मैनपुर के कार्यालय पर ग्राम प्रधान श्रीमती नंदा सिह पत्नी अजय सिंह उर्फ लालबाबू ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है आजादी। आज हम खुली हवा में , उन्मुक्त वातावरण में जो सांस ले रहे हैं इसके लिए हमारे देश के क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की हजारों , लाखों कुर्बानियां दी हैं । हमें इमानदारी से अपने राष्ट्र ,क्षेत्र व गांव के विकास के लिए कार्य करना चाहिए ।आज भी हमारे देश में लाखों, करोड़ों लोग उपवास करके सोते हैं ,हम सब का प्रयास होना चाहिए भारत भूमि पर कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए । सरकार के सहयोग से पूरे गांव में लगभग शौचालय वन चुका है । शिक्षा के मामले में बच्चों के शिक्षा की उत्तम व्यवस्था ग्राम सभा कर रही है ।मीनू के अनुसार बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।गांव के विकास के लिए किसी को कोई सुझाव देना हो , सलाह देना हो तो निसंकोच हमें दे ।इस अवसर पर संजय दुबे ,प्रमोद दुबे, पतिराम यादव, दिलीप सिंह ,शिव प्रकाश सिंह ,उमेश सिंह ,सूरज प्रताप सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। झंडारोहण के बाद उपस्थित ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के द्वारा मिष्ठान का वितरण कराया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries