ग़ाज़ीपुर

गाज़ीपुर: चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार

गाजीपुर, 09.07.2025 दिनांक 07.07.2025 को वादी श्रीकेश तिवारी पुत्र अवधेश नरायण तिवारी निवासी इन्द्रपुर छिडी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की मो0सा0 नं0 UP61J0939 जिला अस्पताल गाजीपुर से चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 501/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम पंजीकृत किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटना उपरोक्त की दौराने विवेचना, घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्तगणो की पहचान कर घटना का सीसीटीवी के माध्यम सेअनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1.रामप्रवेश साहनी पुत्र गौरीशंकर साहनी निवासी आदर्श बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष 2.कुन्दन बिन्द पुत्र दरबारी बिन्द निवासी भटौली थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम भटौली के पास से गिरफ्तार किया गया एवं जिसके पास से मु0अ0स0 501/2025 की चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.रामप्रवेश साहनी पुत्र गौरीशंकर साहनी निवासी आदर्श बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष
2.कुन्दन बिन्द पुत्र दरबारी बिन्द निवासी भटौली थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष

आपराधिक इतिहास -1. रामप्रवेश साहनी पुत्र गौरीशंकर साहनी निवासी आदर्श बजारा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 501/25 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

आपराधिक इतिहास – 2. कुन्दन बिन्द पुत्र दरबारी बिन्द निवासी भटौली थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 267/2021 धारा 354, 376, 504 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

बरामदगी –

  1. मो0सा0 नं0 UP61J0939 चेचिस नम्बर MBLHA10EL8GB57758 इंजन नम्बर HA10EB8GB59925

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण का नाम

  1. दीन दयाल पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना मय हमराह, कोतवाली गाजीपुर
  2. उ0नि0 शैलेश कुमार यादव मय हमराह, थाना कोतवाली