ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:आतंकवाद का पुतला फूंक, बोले पाकिस्तान मुर्दाबाद

गाजीपुर :दिनांक 29 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए हिंदुओं की जिन्हें धर्म के आधार पर गोली मारकर कर जघन्य हत्या की गई। इसके के विरोध में सैनिटाइजर मैन निशांत सिंह की अगुवाई में आज पीजी कॉलेज चौराहे पर विरोध दर्ज कराते हुए ,पाकिस्तानी झंडे को पैरों से कुचलने के लिए रोड पर लगा कर विरोध दर्ज कराया गया। निशांत सिंह से बातचीत में उन्होंने बोला पहलगाम में निरपराध टूरिस्टों की जघन्य हत्या वो भी धर्म के आधार पर दुखद और अशोभनीय है। इसकी माफी नहीं हो सकती ,उन उमग्रवादियों और उनके आकाओं के खात्मे की उम्मीद हम सभी हिंदुस्तानी अपनी सरकार से करते है।सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द कड़े कदम उठाते हुए कठोर कार्यवाही जोरदार करे ताकि मृतक शदीद लोगो को सच्ची श्रृद्धाजंलि दिया जा सके।इस कार्यक्रम में अरुण सिंह, पुष्कर राय, गुड्डू, आसिफ, अमितेश सिंह , मोहित, राहुल, राजेश,संजय, मनोज, शिवानंद और बबलू सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।