गाजीपुर(उ०प्र०)-जनपद में टाँप रही शाईना खान,बीएसए ने दी बधाई

गाजीपुर-राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा २०२२-२३ में आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं का परिणाम घोषित हो गया हैं जिसमें जनपद ग़ाज़ीपुर के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तरप्रदेश में यह परीक्षा १३ नवंबर २०२२ को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज द्वारा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में कक्षा ८ में अध्ययनरत वह छात्र जिनके माता पिता की आय ३.५ लाख प्रतिवर्ष हो और कक्षा ७ में ५५% अंक प्राप्त किए हो, ही प्रतिभाग कर सकते हैं। क्वालीफ़ाई करने पर सफल प्रतिभागियों को १२००० रुपये वार्षिक की छात्रवृत्तियों कक्षा ९ से १२ तक अध्ययन के दौरान सरकार द्वारा दी जाती हैं।जनपद से इस परीक्षा में कुल ३५६५ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। पहली बार जनपद ग़ाज़ीपुर को इस छात्रवृत्ति में उपलब्ध १८४ सीटो के सापेक्ष जनपद के प्रतिभागियों ने शत प्रतिशत सफलता अर्जित करते हुए सभी १८४ सीटो हेतु क्वालीफाई किया हैं। उत्तरप्रदेश में शतप्रतिशत सीटों के लिए क्वालीफाई करने वाले जनपदो में ग़ाज़ीपुर अन्य पाँच जनपदों के साथ प्रथम स्थान पर हैं। साथ ही सामान्य और अनुसूचित जाति वर्ग के उच्चतम कटऑफ़ वाला जनपद ग़ाज़ीपुर ही हैं। जनपद में प्रतिभागियों के प्रदर्शन की बात करे तो बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित विद्यालयों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कुल ५२% सीटों पर क्वालीफाई करते हुए ९५ सीटे अपने नाम की हैं। ख़ास बात यह हैं कि इस परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्करपुर, शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदाबाद की छात्रा शाईना ख़ान ने सबको पीछे छोड़ते हुए जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। ब्लॉकवार प्रदर्शन की बात करे तो शिक्षाक्षेत्र सैदपुर, मोहम्मदाबाद और देवकली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ने इस परीक्षा में सफल सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय जनपद के सभी शिक्षकों, इस परीक्षा के को-ऑर्डिनेटर्स विपिन शुक्ला और मनिकान्त चौबे सहित एसआरजी-एआरपी की पूरी टीम को दिया जिन्होंने बच्चों को प्रेरित करने, उन्हें तैयारी कराने और फॉर्म भरने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में अपना सहयोग दिया। साथ ही ज़िलाधिकारी महोदया को धन्यवाद भी दिया जिनके सहयोग से कम समय में अनेक बच्चों के आय और जाति प्रमाण पत्र बन सके और सैकडो की संख्या में छात्र इस परीक्षा में प्रतिभाग कर पाये। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने शिक्षकों को संदेश भी दिया कि इस बार और ज़्यादा मेहनत रणनीतिक तैयारी के साथ करनी हैं ताकि अगली बार शत प्रतिशत सीटों पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चे ही चयनित हो।