ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:गजब की हनक है पियरका चाचा की

गाजीपुर : जब से पता चला की उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल की उपलब्धियां की जानकारी देने के लिए गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उर्फ पियरका चच्चा का आगमन होने वाला है दिल बल्लियों उछलने लगा। वैसे तो यह खबर जिला प्रशासन ने पहले ही सूचना विभाग के माध्यम से अखबारों तक पहुंचा दी थी की 25 मार्च को जिले की प्रभारी मंत्री का आगमन होगा और समापन के दिन यानी 27 मार्च को पियरका चाचा का आगमन होगा। 26 तारीख की शाम को जब पियरका चाचा के आगमन का प्रोटोकॉल जारी हुआ तो दिल खुशी‌ से झूम उठा। इत्तेफाक से 26 तारीख को विकास भवन में स्थित एक कार्यालय में जाना हुआ तो वहां देखा 3:00 बजे के लगभग विकास भवन के बड़का साहब के स्टेनो विकास भवन में स्थित सभी कार्यालयों के बाबुओं को 27 तारीख के कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित होने का अनुरोध के साथ-साथ फरमान भी सुन रहे थे । उसी दिन शाम को आरटीआई चौराहे पर स्थित एक  चाय की दुकान पर बैठा था । बगल में ही एक ग्रामीण सफाई कर्मचारी बैठे थे कि उनके फोन की घंटी घनघना उठी,फोन उठाते ही दुसरे तरफ़ से आवाज आई कि कल यानी 27 की सुबह 7:00 बजे झाड़ू और फावड़ा वड़ा के साथ नवनिर्मित ऑडिटोरियम के पास सभी को उपस्थित होना है। मेरी समझ में आ गया की पियरका चाचा का जलवा जिला प्रशासन के सर चढ़कर बोल रहा है ।आज यानी 27 की सुबह 10:00 बजे के लगभग विकास भवन चौराहे के बगल में स्थित एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था तो देखा कि जनपद के कोने कोने के ग्रामीण सफाई कर्मचारी कोई बाइक से कोई स्कूटी से कोई ई-रिक्शा से कोई टेंपो से भर भर कर चले जा रहे हैं। इन सबों को देखने के बाद मन को बड़ा सुकून मिला और खुशी भी हुई की जलवा और हनक हो तो ऐसा कि अच्छे अच्छे पसीने से तरबतर हो जायें।जनपद के पत्रकार बंधुओ को भी पियरका चाचा के प्रेस वार्ता का काफी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि पियरका  चाचा जिस बेबाकी से पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हैं वैसा उत्तर प्रदेश में बहुत कम ही कैबिनेट या राज्य मंत्री हैं जो बेबाक जबाब देता हो। आज पियरका चाचा पत्रकारों को कौन सा तोहफा देकर जाते हैं यह देखने की बात है।वैसे पियरका चाचा का हर बयान लगभग वायरल हो जाता है।