ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:दो हत्यारोपी गहमर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर:अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक गहमर मय हमराहियान द्वारा मु0अ0सं0 77/25 धारा 103(1),3(5) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्तगण सन्तोष खरवार व गौरव दूबे कहीं भागने की फिराक में बाराकला हाल्ट पर मौजूद हैं। मुखबिर खास की सूचना पर बाराकला हाल्ट पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उन्हे पकड़ लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से नाम पता पूछते पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम सन्तोष खरवार पुत्र कुलवन्त खरवार निवासी गदाईपुर थाना गहमर जनपद गाजीपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव दूबे पुत्र अभयकृष्ण दूबे निवासी चौसा बारा थाना मुफस्सिल जनपद बक्सर बिहार बताया । अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाकत्ल को बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूर्व घटना-नवरात्रि में चौसा बिहार निवासी देव कसेरा पुत्र ज्योति प्रकाश रात्रि में मां कामाख्या की आरती देख कर लगभग रात्रि में एक बजे करीब अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से वापस जा रहे थे कि अचानक दो बाइकों से आये 6 लोगों ने लाठी, डंडा व लोहे के राड से हमला कर दिया।देव कसेरा के दोनों दोस्त मौके से भाग खड़े हुए और पुलिस तथा परिजनों को सूचना दिया। घायल देव को भदौरा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।देव कसेरा के पिता ने तीन नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।—–गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता –
1. सन्तोष खरवार पुत्र कुलवन्त खरवार निवासी गदाईपुर थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
2. गौरव दूबे पुत्र अभयकृष्ण दूबे निवासी चौसा बारा थाना मुफस्सिल जनपद बक्सर बिहार उम्र 21 वर्ष

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास—
मु0अ0सं0 77/25 धारा 103(1),3(5) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
बरामदगी-
01 अदद लोहे की रॉड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपर