ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:फाइव स्टार होटल छोड़ दिव्यांग बच्चों के साथ मना जन्मदिन

गाजीपुर : जहां आजकल तमाम बड़े लोग अपने बच्चों का जन्मदिन फाइव स्टार होटल में मनाना पसंद करते हैं वही समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो अपने बच्चों का जन्मदिन ऐसे लोगों के बीच मनाना चाहते हैं जिससे बच्चों में समाज सेवा की भावना पुष्पित पल्लवित हो । आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को ऐसा ही एक जन्मदिन रजादी (फतेहुल्लहपुर) स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल राजेश्वरी विकलांग शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया। आज इस संस्थान में दोपहर 12:00 के लगभग प्रदेश में करोना योद्धा के नाम से विख्यात निशांत सिंह अपनी समाजसेवी पत्नी गरिमा सिंह के साथ पहुंचे और अपने साले यानी गरिमा सिंह के भाई उद्ययन सिंह के सुपुत्र अदृत सिंह का चौथा वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समाजसेवी गरिमा सिंह, निशांत सिंह तथा अदृत सिंह की मां साक्षी सिंह व उद्ययन सिंह ने विकलांग विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ो बालक बालिकाओं में फल मिष्ठान बंटकर अदृत सिंह का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर अदृत  सिंह की मां साक्षी सिंह ने समर्पण संस्था व विद्यालय की संरक्षिका सुश्री सविता सिंह से अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि” ऐसे लोगों के बीच आकर के जन्मदिन मनाना काफी उल्लासपूर्ण और और रोमांचक रहा। वहीं निशांत सिंह ने कहा कि” समाज के ऐसे उपेक्षित वर्ग जिनको उत्थान के लिए सहयोग की आवश्यकता है, मैं सदैव तत्पर रहता हूं और आगे भी रहुगा।विद्यालय की संरक्षक सुश्री सविता दीदी का सहयोग और आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहता है। अदृत सिंह के पिता उद्ययन सिंह ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का अद्भुत और अनोखा है। दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना मुझे काफी आत्मिकसंतोष दे रहा है। समाजसेवी व अदृत सिंह की बुआ गरिमा सिंह ने कहा कि फिर मौका मिला तो इस संस्थान में अवश्य आयेंगे। गरिमा सिंह ने आगे कहा कि जन्मदिन तो मैंने काफी सेलिब्रेट किया लेकिन जो खुशी और आत्म संतुष्टि मुझे आज प्राप्त हुआ है वह कभी नहीं हुआ।सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सुश्री सविता सिंह ने कहा कि समाज के उपेक्षित वर्गों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। आज आदृत सिंह के माता-पिता के साथ गरिमा सिंह, निशांत सिंह, रेयांश राजपूत ने नर सेवा नारायण सेवा का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।