ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:बिमार पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं के साथ न रखा जाये- रमाकांत उपाध्याय, सदस्य गो सेवा आयोग

गाजीपुर 06 जुलाई, 2025 : सदस्य उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग लखनऊ श्री रमाकान्त उपाध्याय का आज जनपद भ्रमण एवं गौशाला निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सदस्य ने आज जनपद के  अन्तर्गत दो गौशाला का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारी का आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने आज विकास खण्ड मरदह के अन्तर्गत कंसहरी गौशाला एंव विकास खण्ड सदर अन्तर्गत आर टी आई गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने आर टी आई गौशाला मे गौवंश का पूजा कर माल्यार्पण करते हुए गुड खिलाया एवं वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत गौशाला मे पौधरोपण किया।
सदस्य द्वारा निरीक्षण के दौरान उन्होने पशुओ को दिये जाने हरा चारा, पानी, चोकर, चुन्नी, भूसा, गुड, नमक एवं समय समय पर कराये जाने वाले टीकाकरण की जानकारी ली तथा अधिकारियों को सरकार द्वारा अनुमन्य की जा रही धनराशि के सापेक्ष दिये जाने वाले खाद्य समाग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप गोवंश स्वस्थ्य रहे। यही सरकार का मानक है। उन्होने गौशाला मे बिमार पशुओ को चिकित्सकीय परीक्षण कर उपचार कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि कोई भी बिमार पशु को स्वस्थ्य पशुओ के साथ न  रखा जाये, इसके लिए एक अलग सेड बनाते हुए बिमार पशुओ को रखने तथा गौशाला मे साफ-सफाई  का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गौशाला मे नीम, बरगद, पीपल, पाकड़, सहजन का पेड़ लगाया जाये ताकि पशुओ को छाया के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन एंव हरा चारा पर्याप्त मात्रा मे  मिल सके।
उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी  की जन सहभागिता योजना के  माध्यम से गौशाला के स्वयं सहायता समूह एंव कुपोषित बच्चो के परिवारो को इस योजना का लाभ दिया जाये। इस योजना के माध्यम से खेती करने वाले किसानो को भी लाभ प्राप्त होगा जिसके माध्यम से किसान प्राकृतिक खेती कर सकेगे। किसान गोबर के माध्यम से अपने घर पर बायोगैस का उपयोग कर सकेगे बायोगैस लगाने हेतु सरकार द्वारा सब्सीडी भी दी जाती है। घर मे गैस बनना शुरू होगा, गोबर से खाद बनेगी तथा गाय के गोमूत्र जो यूरिया के रूप मे काम करेगा। उन्होने गौवंश के गोमूत्र एंव गोबर की विशेषता बताते हुए कहा कि गाय के गोमूत्र एवं दूध से कैंसर जैसी घातक बिमारी एंव अन्य बिमारियां दूर होती है तथा गोबर के खाद से बंजर खेतो पर प्राकृतिक खेती की जा सकेगी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0के0सिंह, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा रूद्ध प्रताप सिंह, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।