गाजीपुर:मनबढ़ो ने सैनिक के परिजनों को मारपीट कर किया घायल

गाजीपुर: सैदपुर ब्लाक के बिझवल गांव में मनबढ़ युवकों ने विदेश में सेवारत एक भारतीय सैनिक के स्वजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। भारतीय सेना में कार्यरत किशन भारद्वाज इस समय संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष अभियान के तहत अफ्रीका के सूडान देश में ड्यूटी पर तैनात हैं। इधर गांव में कुछ मनबढ़ युवकों ने मामूली विवाद में सैनिक के परिवार के चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसमें रामवृक्ष राजभर की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। केशव और पवन का इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा है। किशन भारद्वाज का कहना है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म भी नही हुआ और सारा देश सेना के शौर्य की दुहाई दे रही है। उसी देशसेवा के भावना से हम अपने घर परिवार और देश से हजारों किलोमीटर दूर देश की आन बान और शान की लड़ाई लड़ रहे है। मामूली विवाद में गांव के कुछ मनबढ़ हमारे परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिए है। ऐसी स्थिति में दुख होता है कि किस समाज के लिए हम जान की बाजी लगाकर ड्यूटी करते रहे है। एसओ खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मनबढ़ पांच लोगों आशीष, मिथिलेश, पंकज और रवि सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोटिल लोगों का इलाज कराया जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।