गाजीपुर:शहर के व्यस्ततम चौराहे पर युवक को गोली मारी

गाजीपुर: जहां शहर पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रात दिन मस्कत कर रही है वहीं दूसरी तरफ हौसला बुलंद बदमाश भी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक झून्नू लाल चौराहे पर 9 मई की रात 10:15 बजे की लगभग हौसला बुलंद बदमाशों ने एक युवक के के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर चौराहे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। युवक के पैर में गोली मारने के बाद हौसला बुलंद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली चलने की घटना की जानकारी होते ही सदर कोतवाली की पुलिस सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौका-ए-वारदातपर पहुंच गए और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना से संबंधित जानकारी लेने लगे। गोली लगने से घायल युवाक को परिजन लेकर के मेडिकल कॉलेज गोराबाजार पहुंचे, यहां के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित युवक के भाई ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि:सेवा में थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाज़ीपुर महोदय निवेदन है कि प्रार्थी निगम चौबे पुत्र स्वर्गीय अनिल चौबे निवासी नियाजी मोहल्ला थाना कोतवाली जिला गाजीपुर का मूल निवासी हूं। दिनांक 9 मई 2025 को समय लगभग 10:15 बजे मेरा बड़ा भाई शुभम चौबे पुत्र स्वर्गीय अनिल चौबे चुन्नू लाल चौराहे के पास स्थित बरगद के पेड़ के पास मौजूद था कि इस समय आलोक दुबे निवासी फूलनपुर, सुमित चौधरी पुत्र दुर्गा चौधरी निवासी नियाजी मोहल्ला, शिवम राय शाहफैज की गली तथा तौसिन नाम की लड़के दो बाइक से झुंझुनू लाल चौराहे की तरफ से आए और बिना किसी कारण के शिवम राय ने मेरे भाई के पैर में गोली मार दिया जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अनुरोध है कि मेरा मुकदमा लिखकर विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें।