गाजीपुर-अंजना पर भारी पडी सपना

गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सदस्य जिला पंचायत की सबसे प्रतिष्ठापरक व हॉट सीट बन चुके सैदपुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पद पर आखिरकार पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह व समाजसेवी व लिकर किंग शिवशंकर सिंह की पुत्रवधू सपना सिंह ने सपा समर्थित पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना सिंह को पराजित करते हुए जीत हासिल कर ली। जिले भर के राजनैतिक पंडितों से लेकर आम मतदाताओं तक की नजर में आ चुकी इस सीट पर सोमवार को मतगणना स्थल पर सबसे आखिरी वक्त तक गिनती हुई। उनकी गिनती होने तक सभी टेबलों पर गिनती पूरी हो चुकी थी। जीत हासिल करने के बाद डा०मुकेश के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। मतगणना शुरू होने के बाद रविवार की सुबह से ही अंजना सिंह ने कभी कम तो कभी ज्यादा अंतर से बढ़त बनाए रखा था। इस बीच रविवार की शाम को ही दोनों प्रत्याशियों में मतों का अंतर लगभग बराबर हो गया। इसके बावजूद सपना सिंह 10, 20, 50, 100 मतों से पीछे रह रही थीं। इसके बाद सोमवार की सुबह तक राधेमोहन सिंह की पकड़ वाले गांवों के बूथों की गणना पूरी होने के बाद जब कौशिक ग्रुप की पकड़ वाले गांवों के बूथों की गिनती शुरू हुई तो एक झटके में सपना सिंह ने करीब 150 मतों से बढ़त बना ली और उनकी ये बढ़त निर्णायक साबित हुई। इसके बाद तो अंजना सिंह व सपना सिंह के बीत मतों की खाई बढ़ती ही गई। सुबह करीब 10 बजे तक तो मौके पर मौजूद अंजना सिंह के समर्थकों ने भी हार स्वीकार करते हुए कह दिया कि अब उम्मीद नहीं दिख रही। इसके बाद वो मौके से चले भी गए। इधर दोपहर करीब डेढ़ बजे तक सेक्टर 1 के बूथों की मतगणना होती रही। दोपहर को जब सपना सिंह के विजयी होने की तस्वीर साफ हुई तब जाकर डॉ. मुकेश सिंह व सपना सिंह के एजेंट वहां से हटे।

Leave a Reply