गाजीपुर-अंधेरे में डूब जायेंगे कई सरकारी विभाग

गाजीपुर। आम उपभोक्ताओं की कौन कहे, सरकारी विभागों ने भी बिजली विभाग लाखों दबाए रखा है। विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी विभागों की तरफ से बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर विभाग गंभीर हो गया है। वह बकाएदार विभागों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई प्रारंभ करने जा रहा है। नगर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि पुलिस विभाग, सीएमओ, सीएमएस, कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उद्यान अधिकारी, तहसील सदर, तहसील मुहम्मदाबाद, रजिस्ट्री आफिस, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी डिविजन 1-2-3, स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, विकास भवन, पराग डेरी आदि विभागों पर विभाग का लाखों का विद्युत बकाया गया। इन विभागों को बकाए का भुगतान करने के लिए नोटिस दी गई है। बावजूद इसके बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे 13 जनवरी से बकाएदार विभागों का कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। आक्समिक सेवा की वजह से पुलिस विभाग और अस्पताल तथा सीएमओ आफिस को बकाया जमा करने की मोहलत दी गई है।