गाजीपुर-अगर यही हालत रहे तो हर घर से कोरोना पाजटिव निकलेंगे-निशांत

1585

गाजीपुर- जिले में एक युवाओ की टीम जो कि अनवरत कार्य करके अपने मेहनत और जज्बे के बल पर सेवाभाव के रूप में एक मिशाल बन चुकी है आज गाजीपुर हर वर्ग हर लोगो के दिलो में ये टीम सम्मानित जगह बना चुकी है निःस्वार्थ भाव से ये युवा अपने कार्यो को अंजाम देते है। ‘टीम निशान्त’ को वैश्विक महामारी कोविड-19 से समाज मे संघर्ष और जरूरतमंद लोगों की मदद करते 90 दिन बीत गए।इस टीम के सदस्यों की ऊर्जा कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है। हर रोज ऊर्जा से ओतप्रोत ये युवा समाज को कुछ न कुछ जरूर देते है निःस्वार्थ रूप से सेवाभाव के रूप में तन, मन, धन से समर्पित किसी से कोई आर्थिक सहयोग नही लेते ये समाज के लिए पूरी तरह समर्पित युवा एक अलग ही लकीर खिंचने में जुटे हुए है टीम के मुखिया जो खुद अग्रणी भूमिका में खुद ही रहते है बातचीत में उन्होंने बताया कि हम अनवरत सेवाभाव के रूप में अपनी सेवाएं समाज मे देते रहेंगे जब संभव हो पायेगा इस कोरोना महामारी के विषय मे बोलते हुए उन्होंने बताया कि परिणाम बेहतर होने की बजाय और विनाशक और भयानक महामारी की तरफ संकेत कर रहे है अजीब माहौल बना हुवा है सभी महामारी में अपना अपना योगदान गिनाने में ही लगे हुए है इसकी विनासक्ता का अंदाजा शायद लोग लगा नही पा रहे है आने वाले वक्त में अगर यही हालात रहे तो हर घर मे कोरोना पॉजिटिव लोग जरूर हो जायेगे इस बात को शासन-प्रशासन को जरूर सोचना और मंथन करने की जरूरत है।टीम निशान्त के लोगो ने आज पम्पलेट जो कि कोरोना से सावधानियां एवं उपाय जो कि स्वास्थ मंत्रालय की गाइड लाइन के आधार पर है उसे जागरूकता अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने का कार्य एवं कुछ जगहों पे लंच पैकेट बितरण और हर रोज की तरह धार्मिक स्थलों को सेनेटाइज करने का कार्य किया इस टीम में मुखिया निशान्त सिंह के अलावा मोहित सिंह, विकाश यादव, अंकित सिंह, विधू सिंह, छत्रसाल सिंह, शतेंद्र राय, बबलू ठाकुर का पूरा सहयोग था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries