गाजीपुर-अग्निकांड में दो पशु झूलसे तथा गृहस्थी का सामान स्वाहा

531

गाजीपुर-सदर कोतवाली क्षेत्र के शकरताली गांव में गुरुवार को दिन में 11:00 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना फायर कर्मियों को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।आग की इस घटना में एक गाय और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई तथा गृहस्ती का सामान आग की भेंट चढ़ गया।

प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार शकरताली गांव निवासी रामू यादव के डेरा पर स्थित झोपड़ी में दिन में 11:00 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई ।आग -आग का शोर सुनकर आसपास के ग्रमीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और स्वयं के संसाधन से आग बुझाने में जुट गए।इसी दौरान किसी ने इस अग्निकांड की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निका犀利士 ंड की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल शिवदीप झा पहुंचे और क्षति का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही। पशु चिकित्सक ने झुलसे मवेशियों का उपचार किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries