गाजीपुर-अग्नि कांड में झुलस कर मासूम की मौत

ग़ाज़ीपुर- मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में अचानक झोपड़ी में लगी आग से जलकर 3 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य परिजन भी गंभीर रूप से झुलस गये।गंभीर रूप से झुलसे परिजनों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर गांव के रहने वाले रामदेव पाल की झोपड़ी में अज्ञात कारण से आज अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आस- पास की दूसरी झोपड़ी भी धूं-धूं कर जलने लगी। इसी दौरान झोपड़ी के अंदर मौजूद रामदेव की 3 वर्षीया मासूम बच्ची रीना की झुलस कर मौत हो गई ।अचानक लगी आग से उसकी पत्नी और दूसरी बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए स्थानिय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में मासूम बच्ची के झूलसकर मरने की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुचंकर छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।