गाजीपुर-अचानक जलते हुए अपने-आप चल पडा ट्रक

712

गाजीपुर-नन्दगंज रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम परिसर मे स्थित रैक में गुरुवार को सीमेन्ट लादने के लिए खड़ी ट्रक में अज्ञात परिस्थितियों के चलते अचानक आग लग गई। जिसमें इंजन समेत ट्रक की पूरी केबिन जल कर ख़ाक हो गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

गुरूवार की सुबह ददरीघाट निवासी इंद्रजीत बिंद की ट्रक लेकर चालक छोटेलाल नन्दगंज स्थित मालगोदाम पर पहुंचा और वहां सीमेन्ट की बोरी लादने के लिए ट्रक खड़ी करके खाना खाने चला गया। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे अचानक ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गयी औ ट्रक धू-धूकर जलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के अलावा ट्रक अपने आप ही स्टार्ट हो गया और हॉर्न बजाते हुए करीब 10 मीटर आगे जाकर सामने खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दूसरी ट्रक के पिछले हिस्से में भी आग लग गई। ये देख वहां मौजूद अन्य चालकों व आस पास के लोगों ने बगल के गड्ढे से पानी निकालकर आग बुझाना शुरू किया और किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक की केबिन पूरी तरह से जल चुकी थी। आग बुझने के बाद दमकल पहुंची। इधर आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। घटना के बाद नंदगंज थाना पर तैनात एसआई सुरेन्द्र नाथ सिंह भी मौके पर मय फोर्स पहुंच गए थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries