गाजीपुर-अचानक डीएम और एसपी पंहचे जेल

710

गाजीपुर-जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज सुबह 10:30 बजे मंगलवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही कैदियों और बंदियों से व्यवस्थाओं के संबंध में भी पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। जिला कारागार की व्यवस्था से अधिकारी संतुष्टि रहे।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह ने आज अन्य अधिकारियों के साथ सुबह करीब 10:30 बजे जिला जेल मे बगैर किसी सूचना के अचानक पहुंचे। अधिकारी द्वय ने सभी बैरकों का निरीक्षण करते हुए कैदियों और बंदियों से खाना पानी के साथ ही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही जेल, अस्पताल, भोजनालय आदि के साफ सफाई की व्यवस्था को देखा।जेल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जो सही हालत मे चलते पाए गए।समबंधितों को निर्देश दिया कि नियम कानून का कड़ाई से पालन किया जाए, कोविड-19 के नियमों का भी साथ मे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। 1 घंटे के निरीक्षण में अधिकारी द्वय संतुष्ट दिखे।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, शहर कोतवाल विमल मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries