गाजीपुर-अज्ञात कारणों से युवती ने किया आत्महत्या

गाजीपुर।वर्तमान समय मे अवसाद ,निराशा ,प्रेम सम्बन्ध मे नाकामी की वजह से अक्सर युवक और युवतियों द्वारा आत्महत्या करने का प्रचलन बढता ही जा रहा है। सादात थाना क्षेत्र के मलौरा गांव में गुरुवार की दोपहर अज्ञात परिस्थितियों में फांसी लगाकर एक युवती द्वारा आत्महत्या कर लिया गया।
बताया गया कि मलौरा निवासी सर्वजीत गौड़ की पुत्री संगीता 19वर्ष ने घर के भीतर दरवाजा बंद कर कुंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।इस संबंध मे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने गाजीपुर टुडे को बताया कि मृतका के परिजन दोपहर में खलिहान में गये थे और मृतका घर में अकेली थी। उसने सुनसान समय देखकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष ने आत्महत्याका कारण अज्ञात बताया है।