गाजीपुर-अज्ञात कारण से छात्र ने किया आत्महत्या

गाजीपुर-सैदपुर थानाक्षेत्र के रावल मोड़ के पास एक 18 वर्षिय युवक ने रात्रि मे ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया।अगले दिन बृहस्पतिवार को उसका शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माहपुर निवासी अभिषेक यादव आयु 18 वर्ष पुत्र शिवशंकर यादव होलीपुर निवासी अपने मामा के घर पर रहकर 11वीं में पढ़ाई करता था। बुधवार की देररात टहलने के बहाने वह घर से निकला और काफी दूर रावल मोड़ स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर किसी ट्रेन से कट गया। रात भर घर न लौटने पर परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला। अगले दिन उसका शव रावल में रेलवे ट्रैक पर मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी और पुलिस से मिली सूचना के बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। चार भाईयों में सबसे छोटे अभिषेक की मौत के बाद जैसे परिजनों को काठ मार गया हो। मां बार बार अचेत हो जा रही थी। अभिषेक ने ये कदम क्यों उठाया इस बात का पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।