गाजीपुर-अधूरे काम कर भूगतान लेकर फरार हुआ ठेकेदार

1114

गाजीपुर-बिरनो भङसर ( लीलापुर) लगभग तीन वर्ष पूर्व निर्माणाधीन सड़क पर पत्थर गिट्टी डाल ठेकेदार फरार हो गया है। ग्रामीणो को आने-जाने में तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जीता प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भङसर- जयरामपुर मार्ग के मध्य से यह सड़क वाराणसी- गोरखपुर फोरलेन पर जाकर मिलती है इसकी लंबाई 1200 मीटर है।आज लगभग 3 साल पूर्व एक ठेकेदार के द्वारा इस सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया जबकि उस वक्त खड़ंजा लगा हुआ था। हम सबको लगा कि अब यह सड़क और मजबूत और सुंदर बन जाएगी लेकिन आज आलम यह है कि आए दिन स्कूल आने जाने वाले बच्चे चोटिल होते हैं और राहगीरों को भी आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता के नेतृत्व मिलकर दर्जनभर ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को हटाकर सड़क के किनारे किया। ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने कहा कि जहां शासन की मंशा है कि प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने किया जाए वहीं कुछ फ्रॉड किस्म के ठेकेदार जे.ई. व ए.ई. से मिलकर आधा अधूरा काम करा कर रफूचक्कर हो जाते हैं।जिसका दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ता है।इस सड़क पर गिट्टी डालकर फरार होने वाला ठेकेदार कहीं ना कहीं आयेदिन होने वाली दुर्घटनाओं का दोसी भी है। यह सड़क पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा दी गई थी लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। अगर 1 सप्ताह के भीतर शासन की नजर इस पर नहीं पड़ती है तो हम पूरे ग्रामीण इस सड़क पर काली पट्टी बांधकर विरोध मे बैठने का काम करेंगे ।
इस मौके पर फूलबदन राम ,जीऊत राजभर, लालजी राम कन्हैया राम कृष्णा राजभर सोहन राम केदार राजभर रणधीर राम बाबूलाल राम डब्ल् राम मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries