गाजीपुर-अफजाल अंसारी बसपा से लोकसभा प्रभारी घोषित

18501

गाजीपुर- सोमवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया गया। लोकसभा प्रभारी की घोषणा करते हुए मुख्‍य अतिथि घनश्‍याम खरवार वाराणसी, आजमगढ, गोरखपुर मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओ को बताया कि अफजाल अंसारी गरीबो के हक के लिए संघर्ष करते है, इन्‍होने हमेशा बेसहारा व दलितो का मदद किया है। इसलिए इनको लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। उन्‍होने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन भाजपा को दफनाने तक चलेंगा। गाजीपुर लोकसभा सीट को भारी मतों से जीतकर कार्यकर्ता भाजपा व कांग्रेस को मुहतोड़ जबाब दें। उन्‍होने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की अफवाहो से सावधान रहें, केवल गठबंधन की बात करें। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान के वजह से ही गरीबो,मजलूमो, दलितो और अल्‍पसंख्‍यको का अधिकार सुरक्षित है और भाजपा इस संविधान को साजिश करके बदलना चाहती है। पीएम मोदी ने धोखा देकर सत्‍ता हासिल किया है,लेकिन इस संविधान की वजह से मनमानी नही कर पा रही है। भाजपा ने देश में नफरत फैलाई, भाई से भाई को लड़ाया, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जो वादे किये थे उसने एक भी पूरा नही किया। उन्‍होने कहा कि 1975 से ही सिर पर कफन बांधकर गरीबो की सेवा कर रहा हूं। पीएम मोदी का यूपी में पतन निश्‍चित है। जिले में विकास के नाम पर केवल जुमलेबाजी की जा रही है। नया कोई भी कर-कारखाना नही लगा। बहादूरगंज कताईमील और नंदगंज चीनीमील भी नही शुरू हो सका।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries