गाजीपुर-अबतक मरे सैंतालीस

गाजीपुर-जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने जनपदवासियों की धुकधुकी बढ़ा दी है। मरीजों के मिलने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार को कुल 40 नये संक्रमितों की तेज बढ़त के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3759 तक जा पहुंची।इस बात की जानकारी प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रगति कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 333 है। डिस्चार्ज होने वाले 19 मरीजों के साथ डिस्चार्ज कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है तो वहीं मृतकों की संख्या 47 तक जा पहुंची है।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 13 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 244, वाराणसी में 22,जिला अस्पताल मे 03, अन्य जनपदों में 05, वुद्धम शरणम् कालेज में 06 मरीज भर्ती हैं। वहीं 40 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
सूची में पाए गए 40 नए संक्रमित मरीजों में
शहर में चार, मीरपुर भड़सर,बदौली,गोड़सराय तथा औड़िहार में दो- दो मरीज पाये गये हैं।
इसी प्रकार बाराचवर,दरीडीह, मोहनपुरवा, महेशपुर, बगाई, पलिया, मरदह,वीरसिंहपुर बाराचवर,हटवार बाराचवर,ऊंचाडीह बाराचवर,हाटा मुहम्मदाबाद, कालूपुर, अमेदा,बीरपुर, बरुइन, अकदली,पहाड़ीपुर, परेहर,पाली कासिमाबाद, चौरा, कटया लहंग, जमानियां, रुईमंडी,रायसा मऊ, स्टेट बैंक नन्दगंज, मानिकपुर कला,कोतवाली सैदपुर तथा बहेड़ी सैदपुर में एक- एक मरीज मरीज पाए गए हैं।