गाजीपुर-अबीर-गुलाल उडा़ते हुए माँ सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

357

गाजीपुर: फुल्लनपुर बिकापुर गांव में वसंत पंचमी के बाद वृहस्पतिवार को स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से जुलूस निकालकर किया। जनपद मुख्यालय के नजदीकी गांवो के लोग गंगा नदी में रोक की वजह से पोखरो तालाबों में विसर्जित किया गया। जिला मुख्यालय में दिन भर प्रतिमा विसर्जन जुलूस के कारण बाजार जाम रहा।खास बात यह रही कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर कोरोना वायरस नियमों का पालन करते हुए सभी संस्थानों तथा पूजा पंडालों को सरस्वती पूजा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया था लेकिन कहीं भी आदेश और गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ। हर जगह कोरोना गाइडलाइन पर मां सरस्वती की आस्था भारी पड़ती नजर आई। सुबह ही सरस्वती की प्रतिमा की आरती पूजा की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर वसंत उत्सव मनाया। खासकर गांव के बच्चो और महिलाओं ने जमकर मस्ती की। शहर से सटे फुल्लनपुर बिकापुर गांव के लोगों ने मां सरस्वती की आरती पूजन कर विदाई दी। इसके बाद ट्रैक्टर पर प्रतिमा रखकर पूजा पंडाल समिति के सदस्यों की देखरेख में लोगों ने स्थानीय तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया। शहर के सटे विभिन्न गावो एवं बस्तियों के लोगो द्वारा पोखर में दिनभर मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन होता रहा। जिला प्रशासन ने 18 फरवरी तक प्रतिमा विसर्जन का समय दिया है। प्रशासन द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कहीं भी किसी भी पंडाल एवं पूजा स्थल पर दो दिनों में नजर नहीं आए। रिपोर्टर-अरविंद यादव

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries