गाजीपुर-अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर संकट के बादल

658

गाजीपुर- बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी ,उनके परिजनों के साथ ही उनके रिस्तेदारों व करीबियों की मुस्किलें लगातार बढती ही जा रही है। ताजा मामला उनके बेटे अब्बास अंसारी से जूडा हुआ है।अब अब अब्बास की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।एक तरफ लखनऊ पुलिस द्वारा उनके अबैध निर्माण को लेकर उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ अब अब्बास अंसारी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है।अब्बास पर नियमों के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस पर असलहा खरीदने का आरोप है। नेशनल लेवल के शूटर अब्बास अंसारी पर आरोप लगा था कि उन्होंने  एक ही लाइसेंस पर सात असलहे खरीदे थे।इस मामले में यूपी एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई थी।जांच के दौरान अब्बास के सातों असलहे जमा करा लिए गए थे,उनके उपर आरोप लगा कि नियमों के विरुद्ध जाकर अब्बास ने आठवां असलहा खरीद लिया है।अब दिल्ली के वसंतकुंज स्थित आवास पर पुलिस ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसी वसंत कुंज स्थित आवास पर लखनऊ पुलिस ने पिछले साल छापेमारी की थी। छापेमारी में पुलिस ने 6 असलहे और चार हजार से ज्यादा कारतूस बरामद किए था।बरामद असलहों में इटली, आस्ट्रिया और स्लोवेनिया मेड रिवाल्वर, बंदूक और कारतूस शामिल हैं. इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई डबल बैरल और सिंगल बैरल गन भी है. इसके अलावा मैग्नम की रायफल, अमेरिका मेड रिवाल्वर, आस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल भी जब्त की गई. आस्ट्रिया की बनी मैगजीन और साढ़े चार हजार कारतूस भी पुलिस को मिले।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries