गाजीपुर- अब हिस्ट्रीशीटर की गोली मार कर हत्या

गाजीपुर- लोकसभा चुनाव के बाद जनपद में हत्याओं की एक बाढ सी आ गयी है। करण्डा थानाक्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हत्या, भांवरकोल थाना क्षेत्र में छात्र आदर्श राय उर्फ प्रिंस की कोचिंग से घर आते समय हत्या और अब सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के रावल मोड़ के पास शनिवार की देर रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों द्वारा रावल निवासी हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या कर हत्या। हत्यारों ने रावल मोड़ के पास जितेंद्र उर्फ बाबा पर हमला किया और फरार हो गए। हमलावरों ने दो गोलियां चेहरे पर दागी जिससे जितेंद्र उर्फ बाबा मौके पर ही सडक पर गिर गया।मौके पर जितेंद्र के साथ अरविंद प्रजापति नामक युवक भी मौजूद था। अरविंद द्वारा परिजनों को सूचना देने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन में जितेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए जहां से चिकित्सक ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। रावल निवासी जितेंद्र जायसवाल उर्फ बाबा शनिवार की रात करीब 9.30 बजे अपने भाई की रावल मोड़ स्थित सरकारी भांग की दुकान का हिसाब लेकर लौट रहा था। अभी वो भीतरी मार्ग से कुछ ही दूर पहुंचा था कि सैदपुर की तरफ से बाइक से 2 युवक आये और चलती बाइक से उसे निशाना बनाकर उस पर ताबड़तोड़ 2 गोलियां झोंक दी। दोनों गोलियां उसके चेहरे पर लगीं। जिसके बाद वो वहीं गिर गया। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को सीएचसी लेजाया गया जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। अंत में जितेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में सैदपुर कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि हत्‍या में चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply