गाजीपुर-अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

गाजीपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक जमानिया के मार्गदर्शन में दिनांक 3 अप्रैल 2021 को उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय अपने सहकर्मी पुलिसकर्मी रवि कुमार के साथ वाहन चेकिंग व शांति व्यवस्था कि ड्यूटी में व्यस्त थे।उसी दौरान मुकदमा अपराध संख्या 333/2020 धारा- 3 /5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त कांता पुत्र रामजग निवासी कानूनगो मोहल्ला जमानिया कस्बा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को पान्डेय मोड़ से समय करीब 18:15 बजे गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दिया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी में जमानिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्या, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार ,कांस्टेबल रत्नेश कुमार व कांस्टेबल गोविंद निर्मल शामिल थे।