गाजीपुर – अरे ! गजब बीबीए पास चोर

602

गाजीपुर -एसओ बरेसर श्याम जी यादव को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी के कई सिलेंडर शिउरी अमहट गांव की चड्डी पर स्थित एक दुकान में रखे हैं। रविवार की सुबह थानाध्यक्ष ने उस दुकान पर छापा मारा तो मौके पर पांच भरे और दो खाली सिलेंडर मिले। फिर दुकानदार मोती गुप्ता की निशानदेही पर करीमुद्दीनपुर थाने की महसनपुर में छापा मारा गया । वहां युवक रजनीश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार रजनीश के कब्जे से चोरी की एक बाइक मिली ।पूछताछ में रजनीश ने बताया कि पिछले साल भी वह सिलेंडर चोरी के मामले में कासिमाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद रजनीश ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को शिकार बनाने लगा। वजह उज्जवला योजना मे पात्र गरीब महिलाओं में ज्यादातर के पास पक्का मकान न हो कर झोपड़ी या छप्पर में रसोईघर होता है । उनमें दरवाजे नहीं होते लिहाजा उसे वहां पहुंचना सरल होता।वह रात के पहर वहां बाइक से निकलता था उसके बाद पहले से चिन्हित घर की रसोई में घुसकर सिलेंडर उठाता और बाइक पर बांध कर उसे मोती गुप्ता की दुकान में पहुंचा देता था । रजनीश ने यह भी बताया कि वह फैजाबाद- बाराबंकी मार्ग पर स्थित सफेदाबाद के सेठ विश्वभंरनाथ इंस्टीट्यूट से बीबीए की डिग्री लिया हुआ है। कब्जे से बरामद बाइक के बारे में उसने बताया यह बाइक उसने पढ़ाई के वक्त ही बाराबंकी से चोरी किया था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries