अन्य खबरें

गाजीपुर-अरे मेरे बाप, कैसे सभी बचे गये ?

गाजीपुर। गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के खांवपुर देवकली के पास शुक्रवार की रात किसी समय तेज रफ्तार कार किसी कारणवश सड़क किनारे लगे बैरिकेडिंग में घुस गई। कार बैरिकेटिंग को चिरती हुई करीब करीब 80 फीट तक आगे बढ़ गयी। दुर्घटना सूनसान स्थान पर होने की वजह से रात में किसी को जानकारी नहीं हुई, लेकिन सुबह कागज की तरह फटी कार को देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। कार में कोई नहीं था। इससे आश्चर्य चकित लोग संभावना व्यक्त कर रहे थे कि शायद कार में सवार लोग बच गए हो। हल्का-फुल्का घायल होने की वजह से कही उपचार कराने के लिए चले गए हो। कार की सूरत को देख लोग बोल पड़ रहे थे कि उसमें सवार सभी लोग शायद दुघर्टना के शिकार हो गए होंगे, लेकिन मौके पर किसी को न देख यह कयास भी लगा रहे थे कि शायद सभी बाल-बाल बच गए हो। लोगों के मुंह से निकल रही थी कि जाको राखे साइया, मार सके ना कोय। इस संबंध में सैदपुर कोतवाली प्रभारी रविंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि बलिया जिला के नगरा निवासी सौरभ गुप्ता का परिवार वाराणसी से बलिया वापस लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग से टकरा गई। कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।

Leave a Reply