गाजीपुर: अवैध ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में झुलसे एक की एक मांह बाद मौत

गाजीपुर: जनपद के बहुचर्चित ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कांड में झुलसे उसिया गांव निवासी महताब खां पुत्र तौवाब खां आयु 35 वर्ष का वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक माह बाद बुधवार को मौत हो गई।हालांकि तीन अन्य झुलसे लोगों का उपचार अभी चल रहा है।
सनद रहे कि बीते 9 मार्च 2025 को उसिया गांव के बाहर आइसक्रीम फैक्ट्री के लिए 25 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर चढ़ाने के बाद करंट प्रवाहित होते ही फट गया था। जिसमें गांव के ही महताब खां पुत्र तौवाब खां व महताब खां पुत्र स्व दाऊद खां, साहिल उर्फ अदनान व कृष्णा राजभर गंभीर रूप से झुलस गए थे।स्वजन इनको लेकर पहले बाईपास रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे थे, लेकिन हालात में सुधार न होता देख चिकित्सक वाराणसी के लिए रेफर कर दिए।जहां इनका उपचार वाराणसी के निजी अस्पताल में करा रहे थे, लेकिन लगभग एक माह बाद महताब की मौत हो गयी।पति के मौत की सूचना पाकर पत्नी तब्बसुम का रो -रो कर बुरा हाल था।महताब की शादी 27 अक्टूबर 2024 को उसिया गांव के सताह मुहल्ला में तब्बसुम के साथ हुआ था।पिता बिहार पुलिस से सेवानिवृत है।महताब पिता का सहयोग खेती बाड़ी में करते थे।