ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: अश्लील वीडियो बनाकर पैसा वसूलने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर,09.07.2025थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राइन्डर डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगो को जोडकर दोस्ती करने व अश्लील वीडियो बनाकर उनको गुमराह करके डरा-धमकाकर अवैध पैसों की वसूली करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 08.07.2025 को वादी श्री रामप्रसाद गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी नोनहरा,जनपद गाजीपुर हाल पता रजदेपुर तेलपुरवा थाना कोतवाली, जिला-गाजीपुर को नौकरी दिलाने के नाम पर एक एप्प से जोड़ना तथा अपने जाल में फंसाना तथा नौकरी की बात को लेकर अभियुक्त कुणाल पाण्डेय अपने घर मुहल्ला नियाजी थाना कोतवाली गाजीपुर बुलाकर मार पीटकर दूसरे लड़के से फिजिकल रिलेशन बनाने हेतु कहना तथा मना करने पर मारना पीटना व वीडियो बनाना व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10000 रूपये मांगना तथा वादी द्वारा अपने दोस्त अश्विनी को फोन कर अभियुक्त कुणाल के एकाउण्ट में 5000 रूपये ट्रांसफर कराने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 506/2025 धारा 115(2), 308(5), 318(2), 351(3) बीएनएस बनाम 1. कुणाल पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी नियाजी थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली द्वारा दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्त कुणाल पाण्डेय उपरोक्त को फुल्लनपुर क्रासिंग के पास से दिनांक 09.07.2025 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता
कुणाल पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी नियाजी थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 29 वर्ष

विवरण पूछताछ – अभियुक्त से पूछताछ करने पर बता रहा है कि मैं सौरभ कश्यप निवासी मियापुरा थाना कोतवाली गाजीपुर व अन्य साथियों के साथ मिल कर अपने तथा अपने साथियों के मोबाइल में ग्राइन्डर डेटिंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसके खोलने पर आस पास के लोगों से दोस्ती कर उनको धोखा देकर उनसे जुड़ जाता हूं तथा बाद में उनको बुलाकर हमलोग उन्हें अश्लील वीडियो बनाकर उनको गुमराह करके डरा-धमकाकर अवैध पैसो की वसूली करते हैं। साहब मैने रामप्रसाद गुप्ता निवासी रजदेपुर तेलपुरवा,गाजीपुर को भी इसी ऐप के माध्यम से जोड़ा था और उनको भी अपने घर पर बुलाकर डरा धमका कर वीडियो बनाया तथा पैसे की मांग किया तो रामप्रसाद ने अपने दोस्त से मेरे खाते में 5000/- रुपया भेजवाया। इसी तरह हम अपने साथियों के साथ अन्य लोगों को इसी एप के माध्यम से उन्हें जाल में फंसाकर अच्छी कमाई करते हैं और अपना खर्च चलाते हैं।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 506/2025 धारा 115(2), 308(5), 318(2), 351(3) बीएनएस थाना कोतवाली गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 710/2019 धारा 323,354,504,506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

  1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।
  2. उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी मय हमराह, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर मीडिया सेल
    जनपद गाजीपुर