गाजीपुर- अफ़जाल और मनोज सिन्हा दोनों को भीतरघातियों से खतरा

गाजीपुर- आज शाम 5:00 बजे 2019 के लोकसभा चुनाव के अन्तिम चरण का प्रचार थम जाएगा। इसी के साथ भारतीय लोकतंत्र के अंतिम चरण के मतदान की सारी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग ने पूरा कर लिया है। इसी तरह से गाजीपुर लोकसभा के सभी प्रत्याशियों ने 19 मई को होने वाले मतदान की व्यवस्था भी जैसे पोलिंग एजेंट आज की सूची भी तैयार कर लिया है ।वर्तमान चुनाव का सबसे रोचक पहलू यह है कि चाहे सपा,बसपा गठबंधन उम्मीदवार अफजाल अंसारी हो या सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी केलोकसभा उम्मीदवार मनोज सिन्हा इन दोनों महारथियों को भीतर घातियों से निपटना होगा। भितरघाति ऐसे लोग होते हैं जो चुनाव प्रचार तो अपने दल या पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रत्यक्ष कर रहे होते है लेकिन ऐसे नेताओं के समर्थक दूसरे दल / बिरोधी दल के उम्मीदवार को जिताने के लिए तन मन से समर्पित होकर प्रचार और दुष्प्रचार में लगे होते है।आने वाले चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो 23 मई को पता चलेगा लेकिन भीतरघात करने वाले दिन रात अपने काम में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।