अन्य खबरें
गाजीपुर-आईपीएस ने दिलाया सपथ

गाजीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने महापुरुषों के चित्रों का अनावरण एवं माल्यापर्ण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों/कर्मचारीगणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आदर्शों, विचारों का अनुसरण करने की अपील की। एसपी द्वारा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम पुलिस अधीकारियों के साथ ही कर्मी आदि उपस्थित रहे।