गाजीपुर-आई थी गुस्से में और गयी मुस्कुराते

324

गाजीपुर। परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण में, अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी की अध्यक्षता में कुल 28 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें रमिता देवी पत्नी संतोष राजभर निवासी व थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके ससुराल में उनका उचित सहयोग नहीं करते हैं। इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गयी। आरती वर्मा पत्नी कन्हैया वर्मा निवासी फूल्लनपुर थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति परिवार के लोगों की सुन कर उसके बच्चों तथा उसे हमेशा मारते पीटते है।इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गयी। इन्दा देवी पत्नी राजा बाबू डोम निवासी जमानिया रेलवे स्टेशन थाना जमानिया गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा लड़ते झगड़ते रहते हैं। इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गयी। मंजू भारती पत्नी अविनाश भारती निवासी बिजौरा थाना मरदह गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दूसरी शादी की धमकी देते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गयी। गुड़िया उर्फ पुष्प लता पत्नी राधेश्याम गुप्ता निवासी पारा गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा उसे तथा उसके बच्चों को मारते पीटते हैं इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गयी। मीना देवी पत्नी सुभाष यादव निवासी अराजी ओड़ासन माफी थाना गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा उससे दूरी बनाये रहते हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। कुशलता के बाद चार पारिवारिक विवाद बंद कर दिए गए।इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में, सरिता गुप्ता, विक्रमादित्य मिश्रा, शिवशंकर तिवारी, सरदार दर्शन सिंह, महिला थानाध्यक्ष ममता, वीरेंद्र पाल, सोनिया सिंह, महिला आरक्षी पल्लवी आदि लोग प्रमुख थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries