गाजीपुर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बनें दिग्विजय चौधरी

लखनऊ-भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की प्रथम प्रदेश स्तरीय बैठक लखनऊ के दारुलशफा ए ब्लॉक में सम्पन हुई।बैठक में संघ ने प्रदेश सरकार से समान कार्य समान वेतन,सेवा नियमावली बनाने,योजनाओं की जगह विभाग में पदों का सृजन करने की माँग की है।बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों को नौकरी में सुरक्षा व अवकाश नहीं दिया जाता है।आउटसोर्सिंग कंपनियाँ कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं लेकिन उनसे जवाब तलब करने वाला कोई नहीं है।इन सब मुद्दों पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी जल्द ही बड़ा निर्णय लेंगे।संघ ने ईपीएफ-ईएसआई कर्मचारियों के वेतन से न लेकर सरकार से भुगतान करने,वेतन से की गई कटौती वापस करने,कार्मिकों के बकाया व सामाजिक सुरक्षा लाभों को तत्काल देने की माँग भी की है।अजीत कुमार मिश्रा ने बैठक में 36 जिलों व 5 मंडलों के अध्यक्षों का मनोनयन व कार्यकारणी का गठन किया।जिसमें दिग्विजय चौधरी को गाज़ीपुर जिलाध्यक्ष व अभय गुप्ता को वाराणसी मंडल का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।