गाजीपुर-आक्रोशित युवा पंहुचे थाने

2279

गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ नंदगंज थाने पहुंचकर अराजक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। इस संदर्भ मे जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछली रात को ग्राम सभा मुढ़वल थाना नंदगंज के अंतर्गत डीह बाबा की मंदिर में स्थित शीतला माता की मूर्ति का पैर अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था।जैसे ही यह बात ग्राम वासियों को पता चली वहां पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।उन्होंने युवा जिलाध्यक्ष को इसकी सूचना दी, जिलाध्यक्ष ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी नंदगंज को दी तथा मौका मुआयना करने के पश्चात जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह घटना पहली बार नहीं है। चौथी बार मूर्ति को तोड़ा गया है जो अब बर्दाश्त के काबिल नहीं है। इससे समाज का सौहार्द बिगड़ता है और धर्म के नाम पर कुछ लोग समाज का सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और हमारी आस्था के साथ जो भी खिलवाड़ करने का कार्य करेगा हम उसको सबक सिखाने का कार्य करेंगे तथा प्रशासन से मांग की गई कि इस मूर्ति को पुनःबनवाया जाए तथा अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य किया जाए अन्यथा ग्रामवासी आंदोलन के लिए बाद होंगे। इस मौके पर निलेश सिंह, रघुराज सिंह सत्यम सिंह शिवम सिंह सुंदरम सिंह राकेश सिंह,शुभम सिंह,राहुल सिंह,शक्ति सिंह,रमेश सिंह,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।आदि लोग मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries