ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: आखिर ये तीनों गई कहां?

गाजीपुर: नोनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवतियों व एक किशोरी के गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । स्थानीय क्षेत्र में चारों तरफ युवतियों के गायब होने की चर्चा होने के साथ ही लोगों में किसी अनहोनी को लेकर खौफजदा हो गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनहरा क्षेत्र के बेलपथार गांव निवासी उमेश सिंह कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुशवाहा व 20 वर्षीय पुत्री प्रीति कुशवाहा के साथ 13 वर्षीय संजना विश्वकर्मा पुत्री राम आशीष विश्वकर्मा निवासी हसनापुर थाना जंगीपुर जो अपने ननिहाल बेलपथार में नाना धर्मचंद विश्वकर्मा के घर रहकर पढ़ती थी । शुक्रवार को एक साथ ही सुबह लगभग 9 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिवार जनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी तीनों का कोई पता न चल पाने के कारण स्थानीय थाना में सूचना दी गई। नोनहरा पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दिया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष नोनहरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । जल्द ही लापता हुई लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा।(साभार -डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट)