गाजीपुर- आज है प्रत्याशियों के लिए कत्ल की रात

गाजीपुर- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कल 19 मई को सकुशल होगा। सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने महीनों कड़ी मशक्कत किया है। 18 लाख मतदाताओं वाले लोकसभा गाजीपुर में 5 विधानसभा में समाहित हैं। विधानसभा सैदपुर, जखनियां, जंगीपुर ,जमानियां तथा गाजीपुर ।वर्तमान लोकसभा चुनाव में एक तरफ गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी और उनके समर्थक अपनी जीत का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज सिन्हा के समर्थक और प्रचारक अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। 19 मई को मतदाता किस पर मेहरबान होगा इसका पता तो 23 मई को होने वाली मतगणना में होगा लेकिन चुनाव अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही उम्मीदवार कोई भी कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। वैसे भी आज लोकसभा चुनाव के लिए कत्ल की रात है। आज की रात दारु ,मुर्गा, मटन तथा नकद बितरण खुल कर मतदाताओं में होगा।

Leave a Reply