गाजीपुर: आत्महत्या की चौथी कोशिश में कहानी खत्म

गाजीपुर : दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव से आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 की बुधवार तड़के सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। तिरछी गांव के बाहर स्थित डीह बाबा के मंदिर में गांव निवासी संदीप चौहान आयु 21 वर्ष पुत्र हरिकेश चौहान का शव मंदिर की छत से लटकता मिला। मंगलवार की रात संदीप परिजनों के साथ रात का खाना खाकर सो सोने चला गया।सुबह जब परिजन उठे और संदीप कहीं दिखाई नहीं दिया तो उसे खोजते हुए डीह बाबा के मंदिर की तरफ गये तो उन्होंने देखा कि डीह बाबा के मंदिर के अंदर एक शव लटका हुआ है। निकट जाकर शव देखने पर पता चला कि मृतक गांव का ही युवक संदीप चौहान है । संदीप की मौत की खबर सुनकर मां चिन्ता देवी और बहन सिमरन मौके पर पहुंची और दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक संदीप चौहान अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और दो बहनों का इकलौता भाई था। मृतक की बड़ी बहन मनीषा की शादी हो चुकी है।मृतक ने बाइक के क्लच वायर से फंदा बनाकर आत्महत्या किया है। मृतक के पिता अरब कंट्री में रहकर नौकरी करते हैं। मृतक नशे का आदी था। पहले टेंट लगाने का काम करता था लेकिन बाद में मेहनत मजदूरी करने लगा। इससे पूर्व भी वह नशें के हालत में तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चूका था लेकिन ईश्वर की कृपा से बचता रहा लेकिन चौथी बार किस्मत ने साथ नहीं दिया और रामनाम सत्य हो गया। मां बाप का इकलौता औलाद होने के कारण उसे कोई डांट डपट लगाने वाला नहीं था जिससे वह दिनों-दिन बिगड़ता चला गया।संदीप के मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है ।मामले की जानकारी मिलते ही दुल्लापुर थाना प्रभारी केपी सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। संदीप ने किन कारणों से आत्महत्या किया है यह अभी तक अज्ञात है। संदीप की आत्महत्या को लेकर ग्रामीण तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं।