गाजीपुर-आधी आबादी की पूरी तैयारी

10686

गाजीपुर- प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की प्राथमिक सूचना जारी होते ही पंचायत प्रत्याशियों में हलचल बढ़ गयी है। ग्राम्य सरकारों में बड़ी संख्या में महिलाओं की आधी आबादी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने की योजना बना रहीं है। महिला आरक्षित सीटों के अतिरिक्त जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के पदों पर बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता भी रहती है। गांवों में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी अपने चुनावी वादे इरादे जाहिर करती दिख रहीं है। जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत की कई महिला उम्मीदार अपने प्रचार प्रसार की कमान खुद अपने हाथों में संभालती है। कई वर्तमान महिला प्रतिनिधियों का कहना है कि आरक्षण के कारण सैद्धान्तिक रुप से सत्ता शक्ति भले ही हम महिलाओं के हाथों में आ गई है परन्तु अभी भी कई महिला प्रतिनिधियों के सत्ता पर वास्तविक नियन्त्रण घर के पुरुष सदस्य ही रखे हुए है। अतः यह आवश्यक है कि महिलाओं में ग्राम्य विकास कार्यो और सरकारी योजनाओं के विषय में जागरुकता लायी जाये और बैठकों आदि में उनकी उपस्थिति की अनिवार्यता को सुनिश्चित किया जाय। पंचायती राज विभाग द्वारा जहां तक सम्भव हो महिलाओं को नई भूमिका निभाने के लिए शिक्षित एवं प्रशिक्षित किया जाए और आवश्यक जानकारी भी दी जाए जिससें वो अपने कार्यक्षेत्र के लिए प्रभावशाली योजनाएं बना सकेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों के लक्ष्य तक पहुंच पाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली और उसकी भूमिका पर समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाय।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries