गाजीपुर-आधुनिक मीराबाई के पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन

285

गाजीपुर- 11सितम्बर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर आधुनिक मीरा बाई के नाम से दुनिया में विख्यात मशहूर कवयित्री महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई ।

इस गोष्ठी मे‌ महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उनकी व्यक्तित्व एवं कृतित्व विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि वह हिंदी साहित्य की सर्वाधिक प्रतिभावान कवयित्री थी , वह हिंदी साहित्य की छायावादी युग की प्रमुख स्तंभ थी,वह विधान परिषद की सदस्य रही । उनके व्यक्तित्व में जो पीड़ा,करूणा और वेदना थी उनकी रचनाओं में उसकी अभिव्यक्ति देखने को मिलती है।
इस गोष्ठी में मुख्य रूप से महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव ,संजय सेवराई ,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव , अमरनाथ श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर ,राजेश श्रीवास्तव ,अशोक श्रीवास्तव, गोरख प्रसाद सिन्हा ,गुलाब लाल, हरिश्चंद्र गौड़ परमानंद श्रीवास्तव, पियूषश्रीवास्तव ,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,अमरनाथ श्रीवास्तव , रविंद्र श्रीवास्तव ,मोहन लाल श्रीवास्तव ,उपस्थित थे। इस गोष्ठीकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव व संचालन जिला सचिव शैल श्रीवास्तव ने किया ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries