अन्य खबरें
गाजीपुर-इंदार मऊ के क्रिकेट टीम को सैदपुर ने हराया

गाजीपुर-नेशनल इन्टर कालेज कासिमाबाद के खेल मैदान पर चल रही शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता चौथे दिन आज इंदारा मऊ और सैदपुर की क्रिकेट टीमों के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैदपुर की टीम ने 20 ओवर मे 181 रन बनाए। उसके जवाब में इंदारा मऊ की टीम ने 20 ओवर मे मात्र 160 रन ही बना सकी। सैदपुर के गोलू ने 54 बॉल पर लाजवाब 56 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच इंदारा मऊ के सिट्टू सिंह को दिया गया।सिट्टू सिंह ने 45 रन के साथ ही 2 विकेट भी चटकाए। आज के मैच मे स्कोरर डिम्पू सिंह और पवन रहे।इंपायर रूप में सुरेंद्र सिंह यादव व पवन सिंह ने अपनी सेवाएं दी। आयोजक टीम के सदस्यों मे जितेंद्र यादव, अंकुर सिंह, सुनील गुप्ता, कृष्णा यादव, अजय यादव, विपिन गौतम,ग्राउंड मैन लिली ने अपनी सेवाएं दी।